करेर में गोशाला में आग लगने से जिंदा जले भैंस-कटड़े

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

भोटा—ग्राम पंचायत करेर के टकोआ में रोशनी देवी पत्नी किरपु राम की पशुशाला आग की भेंट चढ़ गई। जब दोपहर के समय पशुशाला मंे आग लगी, तो पड़ोसियों चिल्लाना शुरू किया। आग की लपटंे भयकर रूप धारण किए हुई थीं। आग का तांडव देख लोगों ने तुरंत पशुशाला में बंधे मवेशियों को निकाले की कोशिश की। अगजनी में पशुशाला में बंधी भैंस झुलस गई, जबकि उसका दो वर्ष का बच्चा काल का ग्रास बन गया। जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर करीब डेढ बजे पेश आया। अचानक पशुशाला में आग लग गई। अग्निकांड में घास, तुड़ी व ईमारती लकड़ी भी आग की भेंट चढ़ गई। लोगों ने आग की भंयकर लपटों को पानी से बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आग पर काबू नहीं पा सके। लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुचीं और लोगो के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पशुशाला राख हो चुकी थी। अग्निकांड से लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है। करेर पंचायत की प्रधान सुदर्शन शर्मा का कहना है कि पीडि़त परिवार को सरकार की तरफ  से उचित मुआवजा दिलावने का भरपूर प्रयास करंेगे। वहीं भोटा पुलिस चौकी के प्रभारी सुदर्शन का कहना है कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App