कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं होगा सहन 

नूरपुर -अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ नूरपुर की बैठक प्रधान अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में शिक्षा विभाग के शिक्षक महासंघ के उपमंडलीय प्रधान  गुलेरिया ने भी भाग लिया। अश्वनी कुमार ने बैठक में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि सात जुलाई प्रदेश स्तरीय कर्मचारी महासंघ के चुनाव सरकाघाट में होंगे, जिसके लिए सभी कर्मचारी आमंत्रित है। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्यता नई पेंशन योजनाए  4-9-14 बारे में विचार विमर्श किया गया। कर्मचारियों द्वारा 4-9-14 योजना में कई कर्मचारियों के विरुद्ध विभिन्न विभागों द्वारा वसूलियां निकाली गई हैं, जिनके लिए कर्मचारियों द्वारा रोष व्यक्त किया गया और सरकार से आह्वान किया गया कि उक्त वसूलियों बारे रोक लगाई जाए। बैठक में यह भी मुद्दा उठाया गया कि विभाग के कई अधिकारी कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा व अभद्र व्यवहार करते है, जिसकी संघ के पदाधिकारियों ने कड़ी निंदा की तथा चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा मामला महासंघ के ध्यान में लाया जाता है तो उस पर महासंघ कड़ी कार्रवाई करने पर गुरेज नहीं करेगा।