कलशयात्रा से श्रीमद्भागवत कथा शुरू

By: Jun 25th, 2019 12:10 am

डलहौजी ।  श्री सनातन धर्म सभा सदर बाजार डलहौजी के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ। यह कलश यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से सुभाष चौक तक निकाली गई। बता दें कि 23 से 30 जून तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर में किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा का पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल में लोगों ने जगह-जगह कलश शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान जयघोष से पूरा परिक्षेत्र गूंजायमान हो गया, जिसमें भारी संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालुओं ने मंगल गीत गाते हुए कलश धारण कर परिभ्रमण किया। इसके पश्चात कथा वाचक हेमंत कुमार शास्त्री श्री वृंदावन धाम वाले ने विधिवत पूजन के उपरांत द्गथम दिन कथा के माध्यम से श्रीमद भागवत के महात्मा की विस्तार से चर्चा की गई। 30 जून को कथा के समापन अवसर पर  पूर्णाहूति डाली जाएगी। इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App