कल भरमौर आएगी केंद्र की टीम

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

भरमौर—सर्दियों में बारिश और भारी हिमपात से जनजातीय क्षेत्र भरमौर को मिले जख्मों पर मरहम लगाने के लिए केंद्रीय टीम बुधवार को दौरे पर आएगी। अंतर मंत्रालीय टीम क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का दौरा भी करेगी। लिहाजा केंद्रीय टीम के भरमौर आने से पहले उपमंडलीय प्रशासन ने भी विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक मंगलवार को बुलाई है। बैठक में नुकसान की रिपोर्ट को लेकर चर्चा की जाएगी। खबर की पुष्टि एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने की है। उल्लेखनीय है कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सर्दियों का मौसम कहर बनकर टूटा था। भारी बर्फबारी के कारण क्षेत्र में बागबानों के हजारों सेब के पौधे तहस-नहस हो गए थे। वहीं, कई मकानों को भी यहां पर नुुकसान पहुंचा था। इसके अलावा किसानों की भूमि को भी काफी  नुकसान पहंुचा। इसके अलावा बिजली बोर्ड, लोक निर्माण विभाग तथा सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान सर्दियों में उठाना पड़ा है।  एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि केंद्रीय टीम के सदस्य स्थानीय क्षेत्रों का दौरा करेंगे और नुकसान का ही आंकलन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि टीम के आने से पहले पीडब्लयूडी, आईपीएच, वन, कृषि, उद्यान,राजस्व और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट पर चर्चा हेतु एक बैठक मंगलवार को बुलाई गई है। उन्होंने विभागों को निर्देश दिए है कि वह इस बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App