कल से बंटेंगे भुंतर मेले के प्लाट

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

भुंतर—जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में मनाए जाने वाले चार दिवसीय भुंतर मेले में व्यापार करने के लिए पहुंचने वाले कारोबारी इस बार सबलेटिंग करके अपनी दुकानों को दूसरे व्यापारियों को नहीं बेच पाएंगे। 15 जून से आरंभ होने वाले उक्त मेले में प्लाट खरीदने वाले कारोबारी स्वयं हाजिर नहीं रहे तो उनके प्लाट रद्द हो सकते हैं। उत्सव की आयोजन समिति नगर पंचायत भुंतर ने इस संदर्भ में कड़ा फैसला लिया है और कारोबारियों के लिए दिशा-निर्देशों की सूची तैयार कर दी है। ऐतिहासिक भुंतर मेले के लिए प्लाटों के आंबंटन की प्रक्रिया समिति द्वारा 12 जून से मेला मैदान में की जाएगी। इस दौरान यहां अपनी अस्थायी दुकानें सजाने वाले कारोबारियों को प्लाट बांटे जाएंगे तो साथ ही समिति द्वारा तय दिशा-निर्देशों के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा। नगर पंचायत और मेला समिति भुंतर के प्रधान कर्ण सिंह ने उत्सव को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मेले के प्रबंधों के लिए निविदाओं को आमत्रित किया जा रहा है और कार्य विभिन्न एजेंसियों को वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्लाट आबंटन के अलावा मेले के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। चार दिनों तक यहां पर होने वाले रंगारंग कार्यक्रमों को लेकर अंतिम समयसीमा तय की गई है और इसके बाद किसी भी आवेदक के आवेदन मान्य नहीं होंगे।्र हर साल मनाए जाने वाले इस मेले को लेकर उत्सव समिति ने तैयारियों को एकाएक युद्धस्तर पर तेज कर दिया है तो व्यापारियों ने भुंतर में दस्तक देने के लिए योजना बना दी है।  नगर पंचायत के अध्यक्ष ने बताया कि आयोजन समिति की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार 12 जून को प्लाटों के आबंटन की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि सबलैट करने वाले कारोबारियेां को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और मेले के दौरान अगर प्लाट लेने वाले कारोबारी मौके पर उपस्थित नहीं रहे तो उसी समय उनके पंजीकरण को रद्द किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App