कहीं बिजली, कहीं पानी टेंशन

By: Jun 16th, 2019 12:05 am

दौलतपुर चौक—स्थानीय लोनिवि के विश्रामगृह में शनिवार को विधायक राजेश ठाकुर ने जनसमस्याएं सुनी इस अवसर पर प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा। लगभग 105 शिकायतें जो कि  पानी, बिजली और राजस्व विभाग से संबंधित थी,लोगों ने विधायक राजेश ठाकुर के समक्ष रखी। जिनमें  विधायक राजेश ठाकुर ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया। जबकि अन्य शिकायतों के शीघ्र निवारण के लिए संबधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा की जनता के कामो को सर्वोपरी रखें और जनता की सेवा भावना से उनके कामो को करें। साथ ही मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि गगरेट विस क्षेत्र में हो विकास कार्यों को कुछ निराश एवं हताश नेता पचाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं और खो चुकी अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र में पिछले डेढ़ साल में पिछली सरकारों द्वारा बंद पड़े दर्जनों ट्यूबवेल चालू किए गए और नए ट्यूबबेल लगवाने हेतु कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राममूर्ति शर्मा, प्रोमिला ठाकुर, प्रदीप शर्मा, राजीव राजू, गुलाम मोहम्मद, पदम जसवाल, कुशल जसवाल, होशियार सिंह, पंकज कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। गगरेट विधानसभा क्षेत्र का विधायक राजेश ठाकुर ने आम जनता से पानी में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आम जनता पानी को जरूरत के हिसाब से ही इस्तेमाल करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए और कहा कि पानी का दुरुपयोग करने वाले सभी प्रकार के टुल्लू पंपों को पकड़ा जाए और जनता को पानी की किल्लत से निजात दिलाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App