कांगड़ा घाटी में बारिश ने डाउन किया गर्मी का गियर

धर्मशाला—प्रदेश भर सहित जिला कांगड़ा में हो रही प्रचंड़ गर्मी से मौसम ने दोपहर बाद हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से ठंडक पहुंचा दी है। धौलाधार की वादियों सहित क्षेत्र भर में हुई ओलावृष्टि से मौसम पूरी तरह से कूल-कूल हो गया है, जिसके कारण पहाड़ी क्षेत्रों में अब पंखे चलाने की जरूरत भी नहीं पड़ रही है।  जिला मुख्यालय धर्मशाला की धौलाधार की वादियों में दोपहर के बाद बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी हो गया। इसके बाद धर्मशाला सहित अन्य क्षेत्रों में भी लगातार तीन से चार घंटे तक तेज बारिश और ज़मकर ओलावृष्टि हुई।  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला का अधिकतम तापमान 28.2 और न्यूनतम तापमान 18.8 प्रतिशत रिकार्ड किया गया। मंगलवार और बुधवार को भी तेज तूफान के साथ बारिश जारी रहेगी। वहीं, 20 जून से मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन हल्के बादल छाए रहने के आसार बताए गए हैं।