कांगड़ा ने आठ विकेट से हराया सोलन

By: Jun 20th, 2019 12:06 am

अंतर जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता, मेजबान ऊना को कुल्लू के खिलाफ बढ़त के आधार पर तीन अंक

ऊना – अंतर जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत संतोषगढ़ खेल मैदान में खेले गए मैच में कांगड़ा ने सोलन को आठ विकेट से हराया। अंतिम दिन दूसरी पारी खेलने उतरी सोलन की टीम 310 रन पर लुढ़क गई। इसमें प्रशांत ने 136 रनों की शानदार पारी खेली। दीपेंद्र सिंह ने 55 व करुण ने 45 रन बनाए। कांगड़ा के आकाश ने छह विकेट, अपूर्व ने दो विकेट लिए। कांगड़ा ने पहली पारी में 308 रन बनाए थे, जबकि सोलन की टीम पहली पारी में 125 रन पर लुढक गई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांगड़ा की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। इसमें चाहत ने 60 व शौर्य ने 56 रनों का योगदान टीम को दिया। वहीं, इंदिरा स्टेडियम ऊना में कुल्लू व ऊना के बीच खेला गया मैच ड्रा रहा। अंतिम दिन 131 रन से आगे खेलने उतरी कुल्लू की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 382 रनों पर पारी घोषित कर दी। इसमें गौरव गंभीर ने शानदार 130 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि श्रेष्ठ निर्मोही ने 99 रन तथा अमित ठाकुर ने 54 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए ऊना के सिद्धार्थ शर्मा ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि महेश सिंह ठाकुर व अंकुश बेदी ने दो-दो विकेट और नितिन शर्मा ने एक विकेट चटकाया। कुल्लू ने पहली पारी में 188 रन बनाए। ऊना ने पहली पारी में 230 रन बनाए थे। मुकाबले में 341 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऊना की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना पाई। पहली पारी में मिली लीड की बदौलत ऊना को तीन अंक, जबकि कुल्लू को एक अंक हासिल हुआ है। उधर, पेखूबेला मैदान में खेले गए मुकाबले के अंतिम दिन 272 रन से आगे खेलने उतरी चंबा की टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 463 रन बना लिए थे। इसमें एमडी अर्सलन खान ने नाबाद 211 रन बनाए, जबकि मंदीप  ने 118 व रोहित ने 108 रनों की पारियां खेली। हमीरपुर के कंवर व अंकित एक-एक विकेट चटकाया। इस मुकाबले में हमीरपुर ने पहली पारी में 403 रन बनाए थे। इसमें चंबा को पहली पारी में मिली भारी लीड की बदौलत विजय घोषित किया गया और उसे छह अंक हासिल हुए हैं।

सेमीफाइनल तय

प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला ऊना व शिमला के मध्य अमतर में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल कांगड़ा व चंबा के बील बिलासपुर में खेला जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App