कांगड़ा बास्केटबाल चैंपियन

By: Jun 10th, 2019 12:05 am

सिहुंता—तहसील मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय रवि मेमोरियल बास्केटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कांगड़ा की टीम ने सिख रेजिमेंट मकलोडगंज कैंप की टीम को हराकर ट्रॉफी अपनी झोली में डाली। प्रतियोगिता के समापन मौके पर बास्केटबाल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष मुनीष शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाते हुए विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 15 हजार रुपए की नकद राशि, ट्रॉफी व उपविजेता को दस हजार और ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रदेशाध्यक्ष मुनीष शर्मा ने खिलाडि़यों से आह्वान किया कि वे अनुशासित एवं स्वस्थ स्पर्धा से अपने खेल को अंजाम देकर जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी का जीवन पानी की तरह होता है, उसे जिस आकार में ढालना चाहे ढाल सकते है। मुनीष शर्मा ने कहा कि जीवन में सुविधा ही सब कुछ नहीं होती। खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेले तथा जीवन में नियमित परिश्रम करतेे हुए लक्ष्य बनाकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि बास्केटबाल में रुचि दिखाते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा में इनडोर स्टेडियम की घोषणा की है, जो कि बास्केटबाल खिलाडि़यों के लिए बेहतर प्रयास है और बहुत जल्द इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने अपनी ओर से रवि मेमोरियल क्लब को 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी भेंट की। इससे पहले मुख्यातिथि का प्रतियोगिता के समापन मौके पर बतौर मुख्यातिथि पधारने पर प्रधान विजेंद्र सील की अगवाई में सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया गया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में हिमाचल के विभिन्न जिलों की दस टीमों ने दमखम दिखाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App