कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक 22 को

By: Jun 19th, 2019 12:04 am

मीडिया के साथ संबंधों में विफलता पर होगी चर्चा, प्रदेशाध्यक्ष करेंगे अध्यक्षता

शिमला —नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया में टिप्पणियां करने के मामले में आई जांच रिपोर्ट पर कांग्रेस की अनुशासन समिति चर्चा करेगी। अनुशासन समिति के साथ चर्चा के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इस मुद्दे पर फैसला लेंगे। हाल ही में जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष को सौंपी थी, लेकिन वह नहीं चाहते कि अपने स्तर पर ही निर्णय ले लिया जाए। जांच कमेटी ने इसमें कई लोगों पर कार्रवाई किए जाने की सिफारिश की है, ताकि सभी को इससे सबक मिले। हालांकि कांगे्रस की स्थिति ऐसी नहीं है कि वह कार्यकर्ताओं को अब बाहर का रास्ता दिखाए, लेकिन फिर भी संगठन में अनुशासन कायम रखने के लिए उसे कुछ कड़े कदम उठाने ही होंगे। ऐसे में अनुशासन समिति की बैठक बुलाकर इस पर निर्णय लेने की सोची गई है। कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक 22 जून को दोपहर अढ़ाई बजे होगी, जिसकी अध्यक्षता  खुद कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर करेंगे। इसमें अनुशासन समिति के सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है। सोशल मीडिया की कमेटी की जांच रिपोर्ट के अलावा कुछ पुराने मामलों पर भी इस बैठक में चर्चा होगी। वहीं, अनुशासन समिति के पास आए अन्य मुद्दों पर भी बातचीत की जाएगी। कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव के बाद मीडिया के साथ संबंध बेहतर करने की कोशिशें करेगी। चुनाव के दौरान इस दिशा में भी उसकी बड़ी कमियां सामने आई हैं। मीडिया के साथ तालमेल बिठाने में कांग्रेस संगठन पूरी तरह से विफल रहा है। कांग्रेस ने हार की जो समीक्षा की थी, उसमें भी यह मामला सामने आया है। ऐसे में अब मीडिया के साथ बेहतर समन्वय के लिए भी पार्टी मंथन करेगी।

मीडिया पैनलिस्ट से साथ मंथन 21 को

मीडिया पैनलिस्ट के साथ पार्टी अध्यक्ष 21 जून को सुबह 11.30 बजे बैठक करेंगे। कांग्रेस के सचिव हरि कृष्ण हिमराल ने बताया कि मीडिया पैनलिस्ट और प्रदेश प्रवक्ताओं की बैठक में प्रेस से संवाद और संबंधों पर पार्टी की रणनीति पर गहन विचार किया जाएगा। बता दें कि इस कमी के कारण पार्टी की बात आम जनता तक नहीं पहुंच पाई और कांगे्रस हवा में ही तीर चलाती रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App