कांग्रेस की हार के लिए ईवीएम नहीं कसूरवार

By: Jun 12th, 2019 12:01 am

शिमला – शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा की कांग्रेस पार्टी अपनी शर्मनाक हार को छिपाने के लिए ईवीएम को लेकर निराधार बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को ईवीएम हैक होने कि कई शिकायतें की पर चुनाव आयोग ने उनकी सभी शिकायतों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने ईवीएम को हैक करने की खुली चुनौती दी जिस कार्यक्रम का नाम उन्होंने हैकाथ्रोन दिया, तब कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व बीएसपी ने तो उस कार्यक्रम में भाग तक नहीं लिया और सीपीएम वह एनसीपी ने आखिरी क्षणों में कार्यक्रम में न आने का फैसला लिया। इससे स्पष्ट होता है कि महागठबंधन की यह चाल पूरी तरह विफल हो गई। उन्होंने कहा ईवीएम हैकिंग भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए कांग्रेस द्वारा प्रायोजित साजिश है। कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता बार-बार शोर मचाते हैं कि ईवीएम हैक की गई है और जब कहा जाता है कि वे अपने लगाए हुए आरोपों को सिद्ध करें, तो वे भाग जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब कांग्रेस पार्टी जीती है, तब-तब ईवीएम ठीक होती है और जब कांग्रेस पार्टी हारती है तो ईवीएम हैक हो जाती है। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि 2018 में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में कांग्रेस ने जब सरकार बनाई तो ईवीएम पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। आज कांग्रेस लंबे समय से सत्ता में नहीं आ पा रही है और इस कारण पार्टी के नेता ईवीएम को लेकर गलत टिप्पणियां कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App