कांग्रेस प्रत्याशी हाइकमान को बताएंगे हार के कारण

By: Jun 2nd, 2019 12:15 am

शिमला —राहुल गांधी के इस्तीफे से बैकफुट पर गई पार्टी अपनी हार की समीक्षा नहीं कर पा रही है। पहले इस सप्ताह ही बैठक कर हार के कारणों की समीक्षा करने की बात कही जा रही थी, परंतु अब कांग्रेस राहुल गांधी के मामले में फंस गई है। इससे अलग उसने हार की समीक्षा को लेकर यह तय नहीं किया है कि उसे आगे क्या करना है। जो प्रत्याशी चुनाव में हारे हैं, उनसे रिपोर्ट मांगी गई है, लेकिन अभी तक उनकी भी रिपोर्ट पार्टी को नहीं आई है। बताया जाता है कि अगले सप्ताह तक यह सभी प्रत्याशी अपनी हार के कारण बता देंगे और इस रिपोर्ट को हाइकमान को भेजा जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि तब तक कांगे्रस का राष्ट्रीय स्तर पर उपजा मसला भी सुलझ जाएगा। यहां हार की समीक्षा से अलग कांग्रेस राहुल गांधी को मनाने की कोशिशों में जुटी हुई है। शिमला से इस्तीफा वापस लेने के प्रस्ताव के बाद जिलों से भी ऐसे कई प्रस्ताव राहुल गांधी के नाम गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App