कांग्रेस फिर करेगी वापसी : सोनिया

By: Jun 1st, 2019 6:07 pm
कांग्रेस फिर करेगी वापसी: सोनिया

नई दिल्ली – कांग्रेस संसदीय दल की नवनिर्वाचित नेता सोनिया गांधी ने वर्तमान राजनीतिक संकट को कांग्रेस के लिए अभूतपूर्व करार देते हुए पार्टी नेताओं से संसद और संसद के बाहर जनहित के मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाने का आह्वान किया और कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पार्टी वापसी करेगी।  श्रीमती गांधी ने शनिवार को यहां संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी संकट के जिस दौर से गुजर रही है वह असाधारण है और इस चुनौती से निपटने के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सड़क से संसद तक जोश खरोश के साथ लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा कि हार से सबक लेने की जरूरत है और मानवीय आधार पर तथा आत्मविश्वास के साथ देश की जनता की लड़ाई लडनी है। देश की जनता को कांग्रेस से अपेक्षा है और उनकी अपेक्षाओं पर पार्टी को खरा उतरना है। जनहित की लड़ाई लड़कर पार्टी फिर सत्ता में वापसी करेगी। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की नेता ने कहा कि यह याद रखना है कि चुनाव में हार से मनोबल गिरने नहीं देना है। लोगों को यह विश्वास दिलाना है कि कांग्रेस संसद से लेकर सड़क तक उनकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। कांग्रेस को बराबर जनहित के मुद्दे उठाएं और सरकार को जनता से किए वादे पूरा करने तथा पारदर्शी तरीके से करने के लिए बाध्य करना है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App