कांदू- पंजोह संपर्क सड़क का भूमि पूजन

By: Jun 17th, 2019 12:10 am

चंबा—सदर विधायक पवन नैयर ने रविवार को एक करोड 70 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाली कांदू- पंजोह संपर्क मार्ग का विधिवत तरीके से भूमि पूजन की रस्म अदा की। तदोपरांत विधायक ने सवा तीन करोड की लागत से बनने वाले डाडरी संपर्क मार्ग की आधारशिला भी रखी। डाडरी संपर्क मार्ग का कार्य दो चरणों में पूरा होगा। इन सडकों के निर्माण से इलाके के करीब बारह गांव लाभांवित होंगें।विधायक पवन नैय्यर ने कहा कि सदर हलके में सडक से अछूते गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सडकों से जोडा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन दो संपर्क मार्गो के निर्माण कार्य की विभागीय स्तर पर औपचारिकताएं पूरी कर ठेकेदार को काम भी आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हल्के में डेढ वर्ष के कार्यकाल में सडकों के नेटवर्क को मजबूत करने को लेकर रिकार्ड काम किया गया है, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग बधाई का पात्र है। उन्होंने ग्रामीणों से आहवान किया कि वे सडक निर्माण में आडे आने वाली निजी भूमि को स्वेच्छा से विभाग के नाम करें, जिससे सडकों के निर्माण कार्य का आम सहमति से रास्ता साफ हो सके।पवन नैय्यर ने कहा कि हल्के के लोगों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता को लेकर भी प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। वर्ष 2000 से पहले की पाइपों को बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में आईपीएच विभाग की ओर से डीपीआर की औपचारिकता भी निपटा ली गई हैं। इससे पहले सदर विधायक पवन नैय्यर का कार्यक्त्रम में पधारने पर पंचायत प्रतिनिधियों की अगुवाई में लोगों ने जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने विधायक को सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। उन्होंने विधायक के समक्ष इलाके की कुछ समस्याएं भी रखी। विधायक ने मांगों पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के एक्सईन जीत सिंह ठाकुर, सहायक अभियंता मीत शर्मा व चंद्रमोहन, बीडीओ निशी महाजन, मेजर एससी नैय्यर, संजीव सूरी व डा. डीके सोनी समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App