काम न हुआ तो करेंगे घेराव

By: Jun 19th, 2019 12:05 am

सुंदरनगर—ग्राम पंचायत जरल के तहत आने वाले क्षेत्र डीपीएफ बंधलीधार के जंगल का संपर्क रास्ता बरसात के दिनों में ध्वस्त होने के बाद आज दिन तक नहीं सुधरा है, जिसके कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में लाला राम, राज कुमार, प्रेमी देवी, इंद्रा देवी, हेत राम, सुनील ने बताया कि वन्य विभाग कुल्लू से जब इस समस्या के बारे में संपर्क किया गया, तो विभागीय अधिकारियों ने इस मार्ग को चुस्त दुरुस्त करने की बात कही, लेकिन जब ग्राम पंचायत जरल के प्रधान कर्म चंद उपप्रधान रमेश, वार्ड सदस्य कांता देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने जब कपाहड़ी से नेरी तक का मार्ग दौरा किया तो पाया गया कि दूर-दूर तक कहीं पर भी रखरखाव होता नजर नहीं आया है। विभागीय अधिकारियों के ढुलमुल रवैये से खफा होकर ग्रामीणों ने विभाग को दो टूक शब्दों में चेताया है कि अगर जल्द ही मार्ग को ठीक नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में विभागीय अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। बरसात के दिनों में इस मार्ग से होकर गुजरना आम जनता के लिए जोखिम भरा रहता है। इस संदर्भ में ग्राम पंचायत जरल ने प्रस्ताव पारित करके विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सरकार को प्रेषित कर दिया है, ताकि समय रहते ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल मंे लाई जा सके। उधर, आरओ सुंदरनगर विनोद कुमार ने बताया कि  मार्ग के रखरखाव का कार्य ध्यान में है। प्राथमिकता के आधार पर इस रास्ते की रिपेयर की जाएगी। वहीं  ग्राम पंचायत जरल के प्रधान कर्म चंद का कहना है कि इस रास्ते की दशा बरसात के दिनों में दयनीय बनी हुई है। विभागीय अधिकारी भी काम करने की बजाय टालमटोल करते आए हंै।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App