कारोबारियों ने केंद्र से मांगी मोहलत

व्यापार मंडल का आग्रह, जीएसटी में त्रुटियां ठीक करने को समय दे सरकार

ऊना  – जीएसटीआर-9 के अनुपालन में आ रही कठिनाइयों  के विषय में हिमाचल व्यापार मंडल द्वारा  वित्त मंत्री  एवं  प्रधानमंत्री  का ध्यान आकर्षित किया गया। व्यापार मंडल की राज्य अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने मंडल की तरफ से लिखे पत्र में लिखा जीएसटी की वार्षिक विवरणी जीएसटीआर-9 2017-18  के लिए दाखिल की जानी है। यह वर्ष जीएसटी हेतु प्रथम वर्ष था, जिसमें व्यापारियों  द्वारा जाने-अनजाने बहुत सी गलतियां एवं त्रुटियां भी हुई हैं। समय-समय पर  सर्वर भी डाउन रहा है और ट्रांसक्शन बीच में ही अटक जाते थे।जीएसटीआर-9 से पूर्व जीएसटीआर 01,02 एवं जीएसटीआर 3बी में त्रुटि को ठीक करने का प्रावधान होना चाहिए। यदि कोई सूचना इन मासिक विवरणी में त्रुटि पूर्ण है तो वार्षिक विवरणी जीएसटीआर 9 भी त्रुटिपूर्ण रहेगी। उन्होंने कहा  कि जीएसटीआर 9 के सभी कॉलम को ठीक प्रकार से टेस्ट नहीं किया गया है, जिसके चलते व्यापारियों को बहुत सी व्यावहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सुमेश शर्मा ने प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए याद दिलाया कि लोकसभा चुनावों में सरकार ने व्यापारियों से जीएसटी के सुगमता का आश्वासन दिया गया था, जिसके चलते जीएसटी के सभी अनुपालन  का  व्यापारी  प्रतिनिधियों के परामर्श से पुनः समीक्षा कर एक व्यावहारिक प्रक्रिया अपनाने का अनुरोध किया है । उन्होंने कहा कि वार्षिक रिटर्न की अंतिम तिथि को भी 31 अगस्त किया जाए। उन्होंने कहा की अंतिम तिथि बढ़ाने से व्यापारियों पर दबाव कम होगा   उन्होंने कहा कि  मामला केंद्र सरकार से उठाया जा रहा है। प्रदेश सरकार को भी  राहत देने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाने का ऐलान करना चाहिए।