कार्रवाई….आठ टूरिस्ट बसों के चालान

बिलासपुर—परिवहन विभाग बिलासपुर ने अब हिमाचल-पंजाब सीमा पर नाका लगाकर नियमों की धज्जियां उड़ाने वाली आठ टूरिस्ट बसों को पकड़ा है। अनियमिताएं मिलने पर इन बसों के आरटीओ ने चालान कर 29 हजार रुपए वसूल किए हैं। कार्रवाई में कुछ बसों के चालाक बिना लाइसेंस पाए गए, तो कुछ बसों में ओवरलोडिंग मिली है। लिहाजा इन वाहनों को सवारियों की ओवरलोडिंग मंहगी पड़ गई। आरटीओ सिद्धार्थ आचार्य ने बाहरी राज्यों से आने वाली अन बसों के चालान कर इन्हें नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। बता दें कि बंजार में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद बिलासपुर में पुलिस व परिवहन विभाग अलर्ट मोड पर आ गए हैं। जिला भर में ओवरलोडिंग करने वाली सभी निजी व सरकारी बसों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। सोमवार को भी पुलिस व परिवहन विभाग ने जिला भर में ओवरलोडिंग करने वाली 28 निजी, निगम की बसों व टंेपो ट्रेवलर को पकड़कर इनके चालान किए हैं। बहरहाल दो दिनों से जारी विभागीय कार्रवाई ने बस ऑपरेटरों में हड़कंप मचा  दिया है। सोमवार को आरटीओ बिलासपुर सिद्धार्थ आचार्य ने स्वारघाट में खुद मोर्चा संभालकर ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। यहां ओवरलोड पाए गए एक दर्जन से ज्यादा वाहनों के चालान किए गए व इन्हें भविष्य में ओवरलोडिंग न करने को कहा गया। आरटीओ की यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। जिला भर में हुई कार्रवाई में आरटीओ ने बसों में फर्स्ट एड बॉक्स, इंश्योरेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट, आरसी, चालक व परिचालक के लाइसेंस की जांच की। आरटीओ बिलासपुर सिद्धार्थ आचार्य का कहना है कि विभाग समय-समय पर बसों की जांच करती है और दोषियों के खिलाफ  कार्रवाई की जाती है।