कालका-शिमला एनएच पर जाम ने बढ़ाई टेंशन

सोलन -तपता सूरज, घंटों भर सड़कों पर जाम कुछ इस प्रकार हिमाचल की वादियों में सुकून पाने के लिए पहुंच रहे है पर्यटक। कालका-शिमला नेशनल हाई-वे या पर्यटन क्षेत्रों को जा रही सड़कें हो सब जगह इन दिनों जाम की समस्या आम हो गई है। इसके चलते पर्यटकों को दो-चार होना पड़ता है। हालांकि हाई-वे सहित लिंक रोड पर पुलिस प्रशासन द्वारा जाम न लगने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है और हाई-वे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। इसके बावजूद जाम की समस्या आ रही है। बता दें कि बाहरी राज्यों से जोड़ने वाले कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर प्रथम चरण में परवाणू से सोलन (चंबाघाट) व दूसरे चरण में सोलन (चंबाघाट) कैथलीघाट तक फोरलेन का निर्माण कार्य चला हुआ है लेकिन इन जगह इन दिनों जाम की समस्या आम हो गई है। हाई-वे पर पर्यटकों को कभी जाम की समस्या से तो कभी पहाडि़यों से भी भू-स्खलन होने से परेशान होना पड़ता है। इसके पर्यटकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। अधिकतर परेशानी हाई-वे पर परवाणू से सोलन (चंबाघाट) तक झेलनी पड़ती है जहां जाम लग जाने के बाद रेंग-रेंग कर वाहन आगे बढ़ते हैं।

नेशनल हाई-वे की बजाय ट्रेनों में अधिक सवारियां

हिमाचल की वादियों का लुत्फ  उठाने के लिए भारी संख्या में बाहरी इलाकों से सैलानियों ने पहाड़ों कर रुख करना शुरू कर दिया है। इस बार लोग सड़क मार्ग की बजाय ट्रेनों में आना अधिक पसंद कर रहे हैं। इसके चलते विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनों में सैलानियों का रश बढ़ गया है। बढ़ते रश को देखते हुए रेल मार्ग पर रेलवे बोर्ड द्वारा एक होली-डे स्पेशल ट्रेन चलाई है।