कालेजों में कल से लें एडमिशन

By: Jun 16th, 2019 12:05 am

ऊना—राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना में एडमिशन प्रक्रिया 17 जून से शुरू होगी। इसके लिए छात्र अब घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कालेज प्राचार्य डा. त्रिलोक चंद ने बताया कि बीए, बीएससी के फर्स्ट ईयर के लिए 17 से 28 जून तक अप्लाई किया जा सकता है। जबकि बीकॉम में पहले वर्ष के लिए एडमिशन 17 से 24 जून तक आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा बीए, बीएससी, बीकॉम सैकंड ईयर तथा पांचवें सेमेस्टर के लिए एडमिशन प्रक्रिया 17 से लेकर 28 जून तक रहेगी। वहीं, कालेज में शुरू हुए व्यावसायिक विषय रिटेल मैनेजमेंट तथा हास्पिटेलिटी एवं टूरिज्म कोर्स में दाखिला प्रक्रिया 18 जून से शुरू होगी। दोनों पाठयक्रमों में निर्धारित 45-45 सीटें हैं। इन दोनों पाठयक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी अपने आवेदन प्रपत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रिटेल मैनेजमेंट तथा हॉस्पिटेलिटी एवं टूरिज्म में तीन-तीन वर्षीय स्नातक पाठयक्रम के लिए उम्मीदवार सामान्य वर्ग से कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं तथा आरक्षित वर्ग से कम से कम 40 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंंने बताया कि दोनों पाठयक्रमों में दाखिला बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मैरिट के आधार पर दिया जाएगा। इन दोनों बीबॉक पाठयक्रमों में छात्रों को बीच में पढ़ाई छोड़ देने पर निर्धारित अवधि के लिए प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पाठयक्रम को स्किल इंडिया के माध्यम से विकसित किया गया है तथा दाखिला प्राप्त करने वाले ऐसे छात्र जिनकी पारिवारिक आय समस्त स्रोतों से दो लाख रुपए से अधिक न हो तो वे प्रदेश सरकार की कौशल विकास भत्ता योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रुपए कौशल विकास भत्ता प्राप्त कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App