कालेज कमेटियों के पूरा टाइम न बैठने से उखड़ी विद्यार्थी परिषद

By: Jun 21st, 2019 12:05 am

हमीरपुर—विद्यार्थी परिषद ने हमीरपुर कालेज की खामियों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समस्या जल्द हल नहीं हुई, तो छात्र उग्र प्रदर्शन करेंगे। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सचिन लगवाल ने बताया कि कालेज की खामियों के चलते छात्रों को हररोज परेशान होना पड़ रहा है। कालेज कमेटियां कमरों में पूरा टाइम नहीं बैठ रही हैं। ऐसे में छात्रों को एडमिशन फॉर्म जमा करवाने में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। विद्यार्थी परिषद ने कालेज प्रबंधन से मांग की है कि पब्लिकऐड विषय में छात्रों की एडमिशन सुचारू रूप से की जाए। उन्होंने बताया कि जब विद्यार्थी परिषद ने छात्रांे की मांगों को प्राचार्य के समक्ष रखना चाहा, तो उन्होंने छात्रों की मांग को दरकिनार कर दिया। ऐसे में विद्यार्थी परिषद ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। विद्यार्थी परिषद ने कालेज प्रबंधन को चेतावनी दी है कि अगर समस्या जल्द बहाल नहीं हुई, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में नरेंद्र, अनुराग, शिवानी शुक्ला, महक, अनिल, सौरव, अमन व पुष्पदीप शर्मा  आदि मौजूद रहे। प्राचार्य डा. हरदेव सिंह जम्वाल का कहना है कि कालेज में बीते वर्ष की तरह ही इस बार भी उन्हीं सब्जेक्ट में छात्रों को एडमिशन दी जा रही है, जिसमें पहले दी गई थी। अगर नए सब्जेक्ट में छात्रों को एडमिशन दी जाती है, तो टाइम टेबल के साथ-साथ कमरों की समस्या से छात्रों को जूझना पड़ सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App