किड्जी प्री स्कूल में समर कैंप का आगाज

ऊना—किड्जी प्री स्कूल ऊना में हर साल की तरह इस बार भी समर कैंप का आयोजन सोमवार को शुरू हुआ। दस दिवसीय कैंप में जिला भर से तीन से दस वर्षीय बच्चें हिस्सा ले रहे हैं। कैंप की अध्यक्षता की स्कूल प्रधानाचार्य रेणुका चौधरी ने की। कैंप के पहले दिन बच्चों ने खूब एंज्वाय किया। इस दौरान बच्चों ने अपना-अपना परिचय भी दिया और डांस कर खूब आनंद उठाया। कैंप के दौरान बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट में फ्लोटिंग बाल एक्टिविटी की गई। वहीं, स्पोर्ट्स में बच्चों मेें हुलाहोप एक्टिविटी करवाई गई। रेणुका चौधरी ने बताया कि कैंप में जहां बच्चे न केवल मस्ती करेंगे, वीं, उनका ज्ञान भी वर्द्धन होगा। समर कैंप में बच्चों को मनोरंजक एक्टिविटी के साथ-साथ इस बात पर जोर दिया जाएगा कि गर्मी की छुट्टियों में स्कूली बच्चों की नियमित दिनचर्या बनी रहे। कैंप के आयोजन के माध्यम से बच्चों के शारीरिक, रचनात्मक और बौद्धिक विकास पर ध्यान दिया जाएगा। समर कैंप में बच्चों के बीच योग और व्यायाम, खेलकूद, कागज से फूल व अन्य कलाकृतियां, थंब पेंटिंग, वाटर कलर करना, गीत-संगीत, नृत्य, शास्त्रिय नृत्य और वेस्टर्न डांस, खेल-कूद, क्राफ्ट सहित अन्य कई गतिविधियों की बारीकियों की जानकारी दी जाएगी। कैंप के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों में संस्कार बोध कराने के लिए नैतिक ज्ञान और मूल्यों की जानकारी भी दी जाएगी। इस अवसर पर ममता लट्ठ, दीपिका, अंजना, सिमरत, मोनिका, अनिल कुमारी व मंजिंद्र सहित अन्य उपस्थित रहे।