कितनी छात्राएं पढ़ रहीं, जल्द दें रिपोर्ट

By: Jun 4th, 2019 12:05 am

कांगड़ा—हिमाचल प्रदेश सरकार की सशक्त महिला योजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इस योजना के तहत निजी स्कूलांे में पढ़ने वाली छात्राआंे की संख्या का  रिकार्ड मांगा गया है। जिला कांगड़ा के सभी निजी स्कूलांे को दो दिन के भीतर यह रिकार्ड शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में भेजना होगा, जिसके बाद योजना के तहत छात्राआंे को लाभ प्रदान किया जाएगा।  जिला कांगड़ा के निजी स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं का दो दिन में डाटा मांगा गया है। शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय जिला कांगड़ा ने इस संबंध में जिला के समस्त निजी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। शिक्षा निदेशालय से प्राप्त आदेशांे के चलते सभी जिलों से निजी स्कूलों में नवमीं से 12वीं कक्षाओं में पढ़ने वाली छात्राओं का डाटा मंगवाया है। निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, सेंट्रल बोर्ड ऑफ  सेकेंडरी एजुकेशन, इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ  सेंकेडरी एजुकेशन से मान्यता प्राप्त स्कूलों में शिक्षारत छात्राओं का एक सप्ताह के भीतर डाटा फैक्स या ईमेल के माध्यम से मांगा है। प्रदेश सरकार की महिला सशक्त योजना के तहत इस रिकार्ड को मंगवाया गया है। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाआंे को सशक्त बनाने और सामाजिक आर्थिक  विकास के कार्य किए जाने हैं। योजना के तहत सुनिश्चित करना है कि ग्रामीण महिलाआंे को टिकाऊ आजिविका के अवसर प्राप्त होने के साथ उपयुक्त प्रशिक्षण भी प्राप्त हो सकें।  योजना के तहत अब निदेशालय ने यह सूचना प्राथमिकता के आधार पर मांगी है, जिससे कि सरकार इस संबंध में आगामी बैठक करके निर्णय ले सके। इन निर्देशों में किसी भी प्रकार की ढील बरतने पर संज्ञान लिया जाएगा। जिला उच्च शिक्षा उपनिदेशक गुरदेव सिंह का कहना है कि निदेशालय से प्राप्त आदेशों के तहत जिला के सभी निजी स्कूलों को दो दिन के भीतर नौवीं से 12वीं कक्षा तक अध्ययनरत छात्राओं का डाटा तैयार करके भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी स्कूलों से प्राप्त डाटा को एकत्रित करके एक सप्ताह के भीतर निदेशालय को भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App