किशन कपूर सुरेश कश्यप का इस्तीफा मंजूर

By: Jun 11th, 2019 12:03 am

शिमला। लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने वाले धर्मशाला के विधायक और वर्तमान में सांसद किशन कपूर के अलावा पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा मंजूर हो गया है। दोनों नेताओं ने लोकसभा का चुनाव लड़ा और भारी बहुमत के साथ जीते हैं। पांच जून को दोनों ने विधानसभा की सदस्यता से विधानसभा के अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल को त्यागपत्र सौंपा था। सोमवार को विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर बताया है कि धर्मशाला और पच्छाद में सीट खाली हो चुकी है। अब तय अवधि में चुनाव आयोग इन दोनों सीटों पर उपचुनाव करेगा। हालांकि अभी दोनों नेताओं ने लोकसभा की सदस्यता नहीं ली है, जोकि लोकसभा का सत्र शुरू होने के पहले दिन ही मिलेगी। फिलहाल किशन कपूर सरकार में मंत्री हैं, जो लोकसभा की सदस्यता लेते ही मंत्रीपद छोड़ देंगे। अब इन खाली हुई सीटों पर उपचुनाव कब होगा, यह चुनाव आयोग तय करेगा। बहरहाल किशन कपूर और सुरेश कश्यप अब विधानसभा के सदस्य नहीं रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App