किश्तवाड़ में आतंकवादियों के ठिकाने का भंड़ाफोड़

By: Jun 9th, 2019 4:30 pm

जम्मू – जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने रविवार को किश्तवाड़ जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में आतंकवादियों के एक गुप्त ठिकाने का भंड़ाफोड़ कर वहां से खाली कारतूस एवं अन्य सामान बरामद किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने आज सुबह किश्तवाड़ जिले में केशवन के नजदीक पंथना में संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक गुप्त ठिकाने का पर्दाफाश किया और वहां से बैग, लकड़ी का बेड, स्टील के बक्से, गैस सिलिंडर, गैस चूल्हा, खाने के सामान, घड़ी, कंबल और खाली कारतूस बरामद किये। सूत्रों ने कहा, “ये सभी सामान सक्रिय आतंकवादी जमाल दीन के घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी से बरामद हुए।” उल्लेखनीय है कि किश्तवाड़ में गत सप्ताह आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ के दौरान दो विशेष पुलिस अधिकारी घायल हो गये थे। इसके बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आतंकवादी भाग निकलने में कामयाब हो गये थे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App