किसानों को मक्की पर सबसिडी

कृषि उपनिदेशक ने कार्यभार संभालते ही अधिकारियों से की समीक्षा बैठक

बिलासपुर –कृषि उपनिदेशक बिलासपुर कुलदीप सिंह पटियाल ने विभाग द्वारा जिला में किसानों के हितों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जिले के कृषि विषयवाद विशेषज्ञों तथा मृदा परीक्षण अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि जिले में खरीफ फसलों की बिजाई के लिए माकूल मात्रा में सभी प्रकार का अधिक उपज देने वाली फसलों का बीज विभाग द्वारा अधिकृत कृषि विक्रय केंद्रों में अनुदान पर देने के लिए पहुंचा दिया गया है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। कुलदीप सिंह पटियाल ने बताया कि जब जिला में मक्की की बिजाई शुरू हो जाएगी उस दौरान किसानों को बीज लेने में कोई परेशानी न हो इसके लिए विभाग बिजाई सीजन के दौरान छुट्टी वाले दिन भी किसानों को बीज मुहैया करवाने की व्यवस्था करने की रणनीति बना रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किसानों के लिए मक्की की बीजाई के लिए 1825 क्विंटल मक्की का बीच, 1140 क्विंटल चरी, 480 क्विंटल बाजरा व धार का दो क्विंटल संकर किस्म का बीज किसानों को अनुदान पर दिया जा रहा है, ताकि जिला के किसान इन उन्नत किस्मों के बीजों का लगाकर अधिक उपज प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि का प्रचार-प्रसार विभिन्न कार्यक्रमों के तहत किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें। इसके अतिरिक्त जिला के चिन्हित आदर्श गांव में जिसमें सदर विकास खंड के तहत माकड़ी व मार्कंड, स्वारघाट के धरोट  गांव, घुमारवीं खंड के हटवाड़ व झंडूता खंड के बैहरन गांव के सभी किसानों को विभाग द्वारा निःशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा पोषक तत्त्वों की संस्तुति दी जाएगी, ताकि किसान संतुलित मात्रा में पोषक तत्त्वों का प्रयोग अपने खेतों में कर सकें।