किहार में ग्रामीणों ने जानी ई-मोबाइल बैंकिंग

By: Jun 19th, 2019 12:05 am

सलूणी—यूको बैंक की किहार शाखा में मंगलवार को एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूको बैंक के मुख्य महाप्रबंधक एवं आरबीआई चंडीगढ़ के बैंकिंग लोकपाल एस वेंकटरमन ने की। कार्यक्रम के दौरान यूको बैंक धर्मशाला के महाप्रबंधक सत्यपाल सिंह कलसी, अंचल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक सुरेश कुमार, यूको बैंक शाखा किहार के शाखा प्रबंधक एके शर्मा ने लोगों को बैंक द्वारा लोकहित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। यूको बैंक के महाप्रबंधक एस वेंकटरमन ने लोगों को वीसीएसबीआई संबंधी जानकारी, बैंक ग्राहकों के साथ होने वाले छल कपट, ग्राहकों की बैंक संबंधी समस्याओं के समाधान और बैंकिंग लोकपाल के कार्यों  की विस्तार से जानकारी दी। अंचल महाप्रबंधक सत्यपाल सिंह कलसी ने यूको बैंक द्वारा लोगों को दी जा रही विभिन्न सेवाओं होम, कार, एजुकेशन लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, गोल्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा, पीएसबी व एमएमआई लोन, ई-बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बैंक अधिकारियों ने लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App