कीवियों ने सस्ते में रोके अफ्रीकी

By: Jun 20th, 2019 12:06 am

बर्मिंघम – वर्ल्डकप के 25वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने छह विकेट खोकर 241 रन बनाए है। टीम के लिए रसी वान डर डुसेन 67 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने 55 और एडन मार्करम ने 38 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने तीन विकेट हासिल किए। बोल्ट-ग्रैंडहोम और सेंटनर को एक-एक विकेट मिला।  डेविड मिलर ने डुसेन के साथ अर्द्धशतकीय साझेदारी कर टीम को 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।  डेविड मिलर ने इस मैच में अपने 3000 वनडे रन पूरे किए।

अमला आठ हजारी सिर्फ कोहली से पीछे

हाशिम अमला ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए वर्ल्डकप के लीग मैच में अपने आठ हजार रन पूरे कर लिए। अमला इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 176 पारियों में आठ हजार रन पूरे किए। उनसे आगे सिर्फ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं। विराट ने 175 पारियों में आंकड़े तक पहुंच गए थे। हालांकि, दो हजार रन से लेकर सात हजार रन तक पहुंचने के रिकार्ड में अमला कोहली से आगे रहे हैं। इस वर्ल्डकप में सबसे कम स्ट्राइक रेट से खेलने वाले खिलाड़यों में अमला दूसरे नंबर पर हैं। ओपनर हाशिम अमला ने इस मैच में 83 गेंदों में 55 रन की पारी खेली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App