कुंगश का बीस आषाढ़ मेला चार से

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

आनी—आनी के जांजा क्षेत्र का प्राचीन एवं ऐतिहासिक चार दिवसीय बीस आषाढ़ मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मेले के प्रचार सचिव हरीश शर्मा ने बताया कि चार से छह जुलाई तक आयोजित होने जा रहे मेले के सफल आयोजन को लेकर मेला कमेटी की एक अहम बैठक कुंगश पंचायत की प्रधान एवं मेला कमेटी अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में जहां कलाकारों का चयन किया गया,  वहीं मेला की व्यवस्था के लिए विभिन्न  प्रबंध समितियां  गठित कर सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।  मेला के प्रचार सचिव हरीश शर्मा ने बताया कि स्थानीय आराध्य देवता पनेउई नाग के सान्निध्य में मनाए जाने वाले इस मेले में देवता पनेवी नाग के साथ चिमनी के  देवता माहूंनाग भी शिरकत करेंगे। कमेटी अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर ने बताया कि मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या चार जुलाई की स्टार नाइट को तांत्रा बॉयज बीरबल मुसाफिर व संतोष तोशी, एएसी भारद्वाज और इंद्रजीत धमाल मचाएंगे, जबकि  दूसरी सांस्कृतिक संध्या को एसएमएस चवासी और हिमाचली स्टार गायक नाटी किंग विक्की चौहान धमाल मचाएंगे,  जबकि दैनिक कार्यक्रमों में महिला मंडल और स्कूल के बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा झंकार  बैंड  और सहगल साउंड सोलन मेले का विशेष आकर्षण होंगे। भाजपा मंडल आनी के  अध्यक्ष एवं मेला कमेटी कुंगश के मुख्य सलाहकार अमर ठाकुर ने  कहा कि इस बार मेला 20 आषाढ़ कुंगश को और भी बेहतरीन मनाने की भरपूर कोशिश गई है। बैठक में मेला कमेटी की अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर, सह सलाहकार वेद ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  हरपाल ठाकुर, मेला कमेटी उपाध्यक्ष व ग्राम पंचायत कुंगश के उपप्रधान हरिकृष्ण ठाकुर, वर चंद ठाकुर, संदीप चौहा, दिनेश कायथ, योगेश चौहान, सुरेश ठाकुर हिम्मत ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, दूनी चंद, पूर्ण ठाकुर, नरेश, वीर सिंह, यशपाल, अनूप कायथ आदि उपस्तिथ रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App