कुगती-स्वामी मंदिर में बनेगा सामुदायिक भवन

By: Jun 15th, 2019 12:11 am

भरमौर—जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के दूरदराज ग्राम पंचायत कुगती और प्रसिद्ध कार्तिक स्वामी मंदिर परिसर में भी एक सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाएगा। इन सामुदायिक भवनों के निर्माण हेतु जनजातीय उपयोजना के तहत बजट का प्रावधान किया जाएगा। यह  जानकारी प्रधान सचिव एवं वित्त आयुक्त राजस्व व जनजाति विकास तथा कृषि विभाग ओंकार शर्मा ने कुगती क्षेत्र के दौरे के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के धार्मिक महत्त्व को देखते हुए धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु कुगती गांव से लेकर कार्तिक स्वामी मंदिर परिसर तक रास्ते के बीच में छह शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा तथा चार रेन शेल्टर भी निर्मित करवाए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि कार्तिक स्वामी मंदिर परिसर में सोलर लाइट लगाने का भी प्रावधान किया जाएगा। प्रधान सचिव ने ग्राम पंचायत कुगती में निर्माणाधीन 56 लाख रुपए की पेयजल योजना का भी निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद चीफ इंजीनियर नार्थ जोन आईपीएच विभाग सुशील जस्टा को प्राथमिकता के आधार पर तेज गति प्रदान करने के भी आदेश दिए। प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और भरमौर प्रशासन को तुरंत निपटारे के लिए निर्देश दिए। ग्रामीणों ने क्षेत्र में मोबाइल सिग्नल की दिक्कत से भी प्रधान सचिव को अवगत करवाया जिस पर उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान ओंकार शर्मा ने श्री मणिमहेश यात्रा के परिक्रमा रास्ते में क्षतिग्रस्त हुए फुटब्रिज को वन विभाग के अधिकारियों को जल्द निर्माण करने के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इस पैदल पुल का निर्माण यात्रा आरंभ होने से पहले ही सुनिश्चित बनाया जाए। प्रधान सचिव ने भरमौर कस्बे की भरमाणी पेयजल योजना का भी निरीक्षण किया तथा मौजूद अधिकारी को पेयजल योजना का उचित रखरखाव करने के भी निर्देश दिए। कुगती दौरे के दौरान उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया भी विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रधान सचिव ओंकार शर्मा  व उपायुक्त चंबा ने कार्तिक स्वामी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की। इस विशेष पूजा-अर्चना में एडीएम भरमौर पीपी सिंह व चिकित्सा अधीक्षक आईजीएमसी शिमला डा. जनकराज भी विशेष रूप से मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App