कुपवी की पंचायतों 14 के लिए हैल्थ कैंप

By: Jun 7th, 2019 12:05 am

चौपाल —चूड़ेश्वर सेवा समिति, नोरा-बौरा, कुपवी व सनत इकाइयों की संयुक्त बैठक कुपवी में आयोजित की गई। जिसमें कुपवी इकाई के अध्यक्ष सुरेंद्र समटा, नौरा-बौरा इकाई के अध्यक्ष नरायण सिंह व सनत इकाई के अध्यक्ष हरिराम शर्मा सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त इकाइयों द्वारा कुपवी में क्षेत्र की चौदह पंचायतों के जरूरतमंद लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा कुपवी के अंतर्गत तंराह में तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतू सराय भवन का निर्माण, तंराह से चूड़धार मार्ग को विकसित करने पर विस्तार से चर्चा की गई। बताते चलें कि चूड़धार पंहुचने के लिए सबसे कम दूरी इसी मार्ग से है। इतना ही नहीं इस मार्ग से कुपवी की 14 पंचायतों के अतिरिक्त जिला सिरमौर की तहसील रेणुका व तहसील शिलाइ के साथ-साथ उत्तराखंड के सैंकड़ो श्रदालु की आवाजाही होती है। बैठक में निर्णय लिया गया कि चूड़धार को जाने वाले सभी मार्गो में यात्रियों की सुविधा हेतु साइन बोर्ड लगवाए जाएंगे। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य दलीप सिंहए हिरा सिंह चौहान, सूरत सिंह, रमेश पटियाल, हरिसिंह समटा, सुखराम शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत भालू विपिन चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत नौरा-बौरा यशपाल सिंह व प्रधान ग्राम पंचायत कुपवी छाजूराम विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App