कुर्ती-प्लाजो को क्रेजी युवतियां

ढालपुर मैदान में सजे ट्रेड फेयर के दौरान खरीददारी को उमड़ी भारी भीड़

 कुल्लू—जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर मैदान में मीडिया पार्टनर ‘दिव्य हिमाचल’ के ट्रेड फेयर में एक छत के नीचे जिलावासियों को घरेलू उपयोग के साथ-साथ अन्य सामान मिल रहा है। लोग काफी संख्या में आकर यहां पर खरीददारी कर रहे हैं। इस मेले में काफी संख्या में शाम के समय लोग खरीददारी करने आ रहे हैं। वहीं, ढालपुर में एक छत के नीचे सजे बाजार में लोगों को गुजराती हैंडक्राफ्ट, प्लाजो कुर्ते, फुलकारी सूट, डोरमार्ट हैंडलूम, मिट्टी के बरतन, आयुर्वेदिक दवाइयां, लेडीज टॉप, बच्चों के खिलौने, ज्वेलरी, चूर्ण सपारी, लेडीज पर्स आदि उपलब्ध हैं। पिछले तीन दिन से चल रहे मेले में खरीदादारों की खूब रौनक मैदान में दिखी। वहीं, कुल्लू के लोगों ने भी ऐसे मेले समय-समय पर लगने की मांग की है। लोगों के मुताबिक जब एक जगह ऐसा मेला लगता है तो एक जगह सामान खरीदना भी आसान हो जाता है। इससे लोगों को बेहतरीन सुविधा प्रदान होती है। यहां लगे इस मेले में युवतियों ने भी नए फैशन के प्लाजो कुर्ते खरीदने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं, लोगों ने मिट्टी के बरतनों की भी खरीद फरोख्त की गई। शनिवार के दिन भी मेले मेले में आकर काफी संख्या में लोगों ने खूब खरीददारी की। वहीं, मेले में आए व्यापारी भी लोगों की भीड़ देखकर काफी खुश नजर आए। लोगों ने प्रशासन से भी मांग की है कि इस तरह के मेले यहां पर लगंे तो जिलाभर के लोगों को बेहतरीन सुविधा प्रदान हो सकती है। क्योंकि लोगों को  कई बार विभिन्न तरह के सामान खरीदने के लिए कई दुकानों की तरफ भागदौड़ करनी पड़ती है, लेकिन एक छत के नीचे ऐसा मेला बार-बार लगे तो, लोगों को सामान खरीदना आसान होता है।