कुल्लू कालेज में एडमिशन को भीड़

नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं की चहल-पहल से लगी रौनक

कुल्लू -कुल्लू जिला के सभी महाविद्यालयों में नए सत्र के लिए प्रवेश शुरू हो गया है। सभी कालेजों में छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में पहुंचकर एडमिशन प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। पहले दिन भी कुल्लू महाविद्यालय में छात्रों की भीड़ दिन भर जुटी रही, वहीं दूसरे दिन भी सैकड़ों छात्र कुल्लू महाविद्यालय  में नए सत्र के लिए प्रवेश लेने को पहुंचे। कुल्लू महाविद्यालय में विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा जगह-जगह पर स्टॉल लगाकर नए छात्रों को प्रोस्पेक्टस भरने व विषय चुनने के लिए सहयोग दिया जा रहा है। महाविद्यालय में छात्र संगठनों द्वारा उन्हें पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि नए छात्र महाविद्यालय की पढ़ाई के लिए उत्साहित हो सकें। इस दौरान महाविद्यालय कुल्लू प्रशासन द्वारा छात्रों की सुविधा के लिए कमेटी का भी गठन किया गया है, जिसमें सभी प्राध्यापकों द्वारा एडमिशन के लिए प्रोस्पेक्टस व विषय चुनने में मदद की जा रही है। कुल्लू महाविद्यालय की प्राचार्या वंदना ने बताया कि नए सत्र के लिए प्रवेश 24 जून तक ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि  26 जून को पहली मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी और उसके बाद छात्रों को फीस जमा करने के लिए तीन दिन का समय भी दिया जाएगा। इसके बाद जो सीटें खाली रहती हैं, उसके लिए दूसरी मैरिट लिस्ट 28 और 29 जून तक जारी की जाएगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी राहुल बिष्ट ने बताया कि एबीवीपी द्वारा भी छात्रों को प्रवेश के लिए सुविधा देने को हेल्प डेस्क लगाया गया है, जहां छात्रों के प्रोस्पेक्टस को भरा जा रहा है और उन्हें सभी विषयों के अध्यापकों से भी मिलवाया जा रहा है, ताकि उन्हें कालेज में किसी प्रकार की दिक्कत न झेलनी पड़े। एनएसयूआई के छात्र अजीत ने बताया कि कॉलेज में एडमिशन लेने के लिया बहुत से छात्र आ रहे हे उन सभी की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क लगाया गया है, ताकि छात्रों को किसी तरह की असुविधा न हो।  छात्र संघ की ओर से नए छात्रों को मदद भी की जा रही है, ताकि कालेज में प्रवेश के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी किसी भी कक्षा सहित कार्यालय को तलाशने में न हो।