कुल्लू के बनाला में चलती गाड़ी पर बरसे पत्थर

By: Jun 3rd, 2019 12:04 am

मनाली जा रहे महाराष्ट्रके सैलानी जख्मी, बैजनाथ के चालक की मौके पर ही मौत

पंडोह, औट —चंडीगड़-मनाली नेशनल हाई-वे पर चलती टैक्सी पर पत्थर गिरने से टैक्सी चालक की मौत हो गई, जबकि बाकी सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। हादसा रविवार शाम करीब चार बजे बनाला के नजदीक शनि मंदिर के पास हुआ। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के कुछ लोग टैक्सी से मनाली जा रहे थे। जैसे ही यह टैक्सी शनि मंदिर के पास पहुंची तो पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर टैक्सी पर आ गिरा। यह पत्थर सिर्फ  चालक के ऊपर ही गिरा, जिस कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी सवारियों को सिर्फ  हल्की चोटें आई हैं। मृतक चालक की पहचान मनोहर लाल (29) के रूप में हुई है, जो कि कांगड़ा जिला के बैजनाथ का रहने वाला बताया जा रहा है। औट थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद चालक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जोनल हास्पिटल भेज दिया है। डीएसपी पद्धर मदनकांत शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दें कि यहां पर फोरलेन निर्माण के चलते पहाड़ों की कटिंग का कार्य चला हुआ है, लेकिन रविवार को काम बंद था। माना जा रहा है कि शनिवार को हुई बारिश के कारण मिट्टी ढीली हो गई थी, जिस कारण यह पत्थर गिरा है। इस हादसे के कारण हाई-वे कुछ समय के लिए बंद रहा, लेकिन बाद में उसे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App