कुल्लू-मनाली में जाम बना आम

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

मनाली—निचले क्षेत्र गर्मी से तपने से लोग परेशानी में हैं। वहीं, लोग भरकम गर्मी से निजात पाने के लिए कुल्लू-मनाली का रुख तो कर रहे हैं, लेकिन यहां पर भी इन दिनों से जाम बड़ी समस्या पैदा हो गई है। घंटों पर्यटकों को जिला के प्रवेश द्वार भुंतर से लेकर कुल्लू-मनाली लेफ्ट और राइट बैंक मार्ग पर लग रहे जाम में फंसना पड़ रहा है। हालांकि शनिवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और बारिश हुई। जिससे पर्यटकों को गर्मी से राहत तो मिल गई, लेकिन जाम इस कद्र लगा कि भूखे-प्यासे वाहनों के भीतर दिन काटना पड़ा। बता दें कि रोहतांग पहुंचना सैलानियों के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं हुआ है। क्षमता से अधिक वाहन होने के कारण मनाली-रोहतांग के बीच तो ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल हो गई है। रोहतांग दर्रे में हालात अधिक खराब हैं। शनिवार को रोहतांग से 15 किमी पहले मढ़ी और गुलाबा के बीच सैकड़ों वाहन जाम में फंसे। वहीं, कुल्लू-मनाली राइट बैंक मार्ग पर भी ट्रैफिक जाम ने विकराल रूप धारण किया। यही नहीं शुक्रवार रात को भी जाम में पर्यटक फंसे रहे। मनाली पहुंचकर सैलानियों में बर्फ  देखने की होड़ लगी हुई है। सीमित वाहनों की संख्या के कारण मनाली में अफरा-तफरी का माहौल है। सैलानियों की संख्या अधिक होने के कारण व्यवस्था चरंमरा गई है। मढ़ी, राहनीनाला और रोहतांग में लग रहे घंटों जाम का कारण तंग सड़क व वाहनों की संख्या बढ़ना है। बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग के सरचू तक 222 किमी सड़क चौड़ाई का कार्य 2008 में शुरू किया था। एक दशक बीत जाने के बाद कई जगह सड़क तंग है। उधर, डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग मनाली में ट्रैफिक को सुचारू करने में जुटा है। कहीं तंग सड़क तो कहीं सड़क निर्माण जाम का कारण है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App