कुल्लू में रंगे हाथ दबोचा चरस तस्कर

 पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, आठ लाख की नकदी समेत नशा भी कब्जे में

 कुल्लू —कुल्लू शहर में युवाओं को चरस बेचने वाले बडे़ विक्रेता को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने उसके घर दबिश देकर चरस ही नहीं बल्कि नकदी, समेत सोने के आभूषण, लोगों की जमीनों के कागजात, समेत तीन गाडि़यों की आरसी भी बरामद की है। पुलिस ने विभिन्न अवैध कारोबार में जुडे़ व्यक्ति  को दबोचने के लिए शुक्रवार दोपहर 12 बजे उसके घर में दबिश दी। दबिश के दौरान व्यक्ति के एक कमरे में बैठे करीब आठ युवाओं को पकड़ा गया, जो नशे का सेवन कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक वह इन युवाओं को हर दिन चरस बेचता था और एक कमरा भी बाकायदा इन युवाओं को नशे के सेवन के लिए दे रखा था, जिसका किराया युवा देते थे। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि व्यक्ति का चरस बेचने का काम ही नहीं पाया गया, बल्कि अन्य अवैध गतिविधियां भी जांच में पाई गई हैं। इस दौरान पुलिस ने 280 ग्राम बरामद की है। वहीं, करीब आठ लाख 24 हजार रुपए नकदी भी बरामद की गई। उसी इमारत में पांच इलेक्ट्रॉनिक वजनी मशीनें,  छोटे माप के 45 रोलिंग पेपर, 26 फिल्टर उच्च गुणवत्ता के,  लगभग चार लाख के गहने बरामद किए हैं। आरोपी की एफडी  लगभग 12 लाख, एलआईसी लगभग चार लाख, बचत खाते में  लगभग 16 लाख, तीन वाहन,  वहीं, दूसरों से संबंधित वाहनों की तीन आरसी, कई वित्तीय दस्तावेज, समझौते, भूमि संबंधी डाक्यूमेंट्स, कई हस्ताक्षरित खाली चेक, एक स्नूकर पूल भी छापामारी के दौरान सील किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान वेदराम निवासी कुल्लू के रूप में हुई है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। मामले की आगामी तहकीकात का जिम्मा एएसपी राजकुमार चंदेल को सौंपा गया है। एसपी कुल्लू ने कहा कि मामले की गंभीरता से  जांच की जा रही है। इस तरह का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।