कूड़ा-कचरा डस्टबिन में ही डालें

By: Jun 17th, 2019 12:10 am

सोलन—सोलन व्यापार मंडल की महत्त्वपूर्ण बैठक रविवार को अध्यक्ष मुकेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आने वाले राज्य स्तरीय शूलिनी मेले में सफाई व्यवस्था तथा भंडारों के व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक मेंं निम्नलिखित मुद्दों पर व्यापारियों के सुझाव आए मेले के दौरान स्थानीय नगर परिषद जगह-जगह पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागृत करें तथा पूरे मेले के दौरान सफाई व्यवस्था के विषय में लोगों को जागरूक करें व लाउड स्पीकर के माध्यम से समझाया जाए किसी भी प्रकार का कूड़ा-कर्कट सड़कों पर न फेंके  कूड़ा  कूड़ा दान में ही डालें। साथ ही लावारीस वस्तु व हुडदंगीयों की सुचाना तुरंत प्रशासन को दें। शहर के लगभग सभी बाजारों के प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित रहें तथा सभी लोगों ने यह जिम्मेदारी ली की स्थानीय नगर परिषद के जो लोग सफाई व्यवस्था में लगेंगे उन लोगों के साथ मिलकर पूरे बाजारों को किस तरह से साफ  सुथरा रखा जाए इस विषय में सभी व्यपारी सफाई कर्मचारियों का सहयोग करेंगे तथा पूरे मेले के दौरान पर सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर  इस पूरी व्यवस्था की निगरानी करेंगे।  किसी भी रूप में थर्माकोल और प्लास्टिक  का इस्तेमाल ना करें सभी भंडारों वाले बैनर लगाए और लोगों से आग्रह किया जाए किसी भी रूप में गंदगी ना फैलाए। व्यापार मंडल प्रशासन के साथ मिलकर सबसे साफ  सुथरे तथा व्यवस्थित भंडारा करने वालों को सम्मानित करेगा। महासचिव मनोज गुप्ता ने कहा शहर मे आने वाले लाखो लोगों को जहां ज्यादातर व्यपारी वर्ग तरह-तरह के व्यंजन परोसता है हम सब का कर्त्तव्य है कि हम अपने शहर को साफ -सुथरा रखें और मेले को सफल बनाने के लिए प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। कोषाध्यक्ष योगेंद्र सेठी ने कहा की प्रशासन ने जो इस बार मेले के दौरान पीने के पानी की व्यवस्था जगह-जगह करने जा रहे हैं। यह व्यवस्था सूचरू रूप से चल सके इसके लिए वह खुद प्रशासन के साथ मिलकर इस व्यवस्था को देखेंगे। अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने कहा की प्रशासन को यह आश्वासन दिया गया है की राज्यस्तरीय शुलिनी मेले व्यवस्थित सुरक्षित और सफल बनाने में पूरा व्यापारी वर्ग प्रशासन के साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर उनका सहयोग करेगा। बैठक के दौरान नगरपरिषद सोलन के पार्षद रूशी आहलूवालिया, राधे शयाम गोयल, विश्व कीर्ति सुद, नरीज वर्मा प्रधान लक्कड़ बजार, अशोक सुरी(यूबीए), धीरज सुद प्रधान मोटर मार्केट, पवन गोयल, अभिमन्यु शर्मा, पवन कुमार, परवीन गुप्ता, सतीस गोयल, भूपेंद्र बंसल, राजेश बंसल, अनुज गुप्ता, सुमीत, संजीव शर्मा, नवीन गुप्ता, रोहित, अमन सेठी आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App