कृतिका तनवर-अनुज शर्मा मचाएंगे धमाल

By: Jun 3rd, 2019 12:05 am

शिमला—लंबे समय से अतंरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव का इंतजार कर रहे लोगोंे के लिए अच्छी खबर है। आज शाम आठ बजे रिज मैदान पर होने वाले अतंरराष्ट्रीय इस महोत्सव का शुभारंभ राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे। छः जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पहाड़ी व बालीवुड कलाकार अपने गानों से स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों का खूब मनोरंजन करेंगे। हालांकि इस बीच एक अच्छी खबर दर्शकों के लिए नहीं है, जो युवा वर्ग इंडियन आइडिल के कलाकार नितिन का इंतजार कर रहे थे, उन्हें इस बार मायूस होना पड़ेगा। समर फेस्टिवल के एक दिन पहले नितिन ने समर फेस्टिवल में अपने निजी कारण की वजह से आना कैंसिल कर दिया है। यही वजह है कि जिला प्रशासन ने नितिन की जगह हिमाचल से ही इंडियन आइडिल में जाने वाले कलाकरों के ही नाम फाइनल किए हैं। बता दें कि समर फेस्टिवल की पहली नाइट में पहाड़ी सिंगर कृतिका तनवर और अनुज शर्मा अपने एक से बढ़कर एक गानों के साथ दर्शकों का मोनरंजन करेंगे। शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि आचार्य देवव्रत 3 जून को शाम 8 बजे अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव का विधिवत शुभारंभ करेंगे। ग्रीष्मोत्सव समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सभी सांस्कृतिक संध्याएं शाम चार बजे से आरंभ होंगी। तीन, चार और पांच जून 2019 की सांस्कृतिक संध्याएं शाम दस बजे समाप्त होंगी। वहीं, 06 जून की सांस्कृतिक संध्या मध्य रात्रि 12ः00 बजे समाप्त होगी। अमित कश्यप ने कहा कि 3 जून को शाम 4ः00 से 5ः00 बजे के मध्य शिमला के विभिन्न स्कूल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। ताराहाल स्कूल द्वारा पंजाबी नृत्य, मोनाल पब्लिक स्कूल द्वारा राजस्थानी नृत्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलीणी द्वारा नाटी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर द्वारा डोगरी नृत्य और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटीकंडी द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शाम 5ः00 से 6ः00 बजे के मध्य भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राज्य स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें शिमला, हमीरपुर तथा ऊना जिलों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। अमित कश्यप ने कहा कि शाम 6ः00 बजे से 8ः00 बजे के मध्य हिमाचल के स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। इनमें किशोर कुमार, गोपाल चंदेल, गूंजन ठाकुर, रमेश चंद, सोना लक्ष्मी, आनंद कुमार, चिराग मट्टू एवं रंजना, कुशल धवल हितेश शर्मा, क्रिसेंशन म्यूजिकल रुपए मनीश राय, रोशनी शर्मा, प्रवेश निहाल्टा, मनीष कुमार तथा मीनाक्षी देवी द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं, उत्सव की प्रथम संध्या में इंडियन आइडल फेम कृतिका तनवर, अनुज शर्मा तथा पार्शव गायिका डाक्टर ममता जोशी मुख्य आकर्षण रहेंगे।

रिज पर होंगी कई प्रतियोगिताएं

बता दें कि छह जून तक शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से लेकर मालरोड व कालीबाड़ी हाल तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शिमला में घूमने आने वाले पर्यटकों के मनोरंजन के लिए विभिन्न राजनीतिक दल मौजूद होंंेगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App