केएमवी के बीसीए कोर्स को पंजाब में नंबर वन रैंक

जालंधर – भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर वन कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया टुडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त) जालंधर हमेशा से ही शिक्षा के क्षेत्र में नए पायदानों को छू रहा है। इसी कड़ी में संस्थान छात्राओं को विश्व स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के नवीनतम कदम भी उठा रहा है। कालेज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नवीनात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए हाल ही में इंडिया टुडे द्वारा आल इंडिया लेवल के किए गए सर्वे में बैस्ट वैल्यू फार मनी कैटागिरी में केएमवी के बीसीए प्रोग्राम को देश भर में 20वां स्थान और पंजाब भर में पहला स्थान दिया गया है। प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस पर सभी को बधाई दी।