केएमवी में वैल्यू एडेड प्रोग्राम्स

By: Jun 25th, 2019 12:01 am

जालंधर। कन्यामहाविद्यालय आटोनॉमस कालेज ने आटोनॉमस कालेज होने का दर्जा प्राप्त कर उच्च शिक्षा के बेहतरीन कालेजों की सूची में अपना नाम अंकित करवाने के साथ-साथ शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने तथा इसमें सुधार लेकर आने के लिए कई नए प्रयत्न किए हैं। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि पंजाब का पहला महिला आटोनॉमस कालेज बनने के साथ केएमवी द्वारा 21वीं सदी की मांग के अनुसार न केवल पुराने कोर्सेस के सिलेब्स में बदलाव किए गए हैं, बल्कि 24 नए प्रोग्रामों की शुरुआत के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए वैल्यू एडेड प्रोग्रामों की भी शुरुआत की है। हरेक सेमेस्टर में निःशुल्क इन प्रोग्रामों में हरेक विद्यार्थी का भाग लेना आवश्यक है तथा इन प्रोग्रामों के ग्रेड्स उनकी डिटेल मार्क्स कार्ड में दर्शाए जाएंगे।  विभिन्न सेमेस्टरों में वैल्यू बेस्ड प्रोग्राम्स में फाउंडेशन प्रोग्राम (सेमेस्टर-1), मौरल एजूकेशन(सेमेस्टर-2), परसनेलिटी डिवेल्पमेंट (सेमेस्टर-3), सोशल आउटरीच (सेमेस्टर-4), जैंटर सेसेटाइजेशन एंड सैल्फ डिफेंस (सेमेस्टर-5) व रीजनिंग एंड मैंटल एबीलीटीज (सेमेस्टर-6) शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App