केएमवी में सीए फाउंडेशन कोर्स की कोचिंग शुरू

जालंधर। भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर वन कालेज की रैकिंग प्राप्त शिक्षा के क्षेत्र में नए पायदान चढ़ते हुए विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए अग्रसर है। इसी दिशा में कालेज के पोस्ट ग्रेजुऐट डिपार्टमेंट ऑफ कामर्स एंड बिजनैस एडमिनिस्ट्रेशन ने नई उंचाइयों को छूते हुए इंस्टिच्यूट आफ चार्टड अकाऊंटेंसी आफ इंडिया (आईसीएआई) के साथ करार किया है जिसके तहत केएमवी में आईसीएआई के सहयोग से सीए फाऊंडेशन प्रोग्राम की कोचिंग का 2018 में पहला बैच शुरु हुआ था। इस प्रोग्राम के दूसरे बैच को भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। गौर हो कि केएमवी पंजाब का पहला कालेज है, जिसके द्वारा यह आईसीएआई के सहयोग से सीए फाऊंडेशन की ओरल कोचिंग शुरु की गई है।