केरल में महासंघ के अधिवेशन में गूंजे मुद्दे

By: Jun 16th, 2019 12:01 am

रिकांगपिओ -राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के आठवां त्रैवार्षिक अधिवेशन केरल के तिरुवनंतपुरम के प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। अधिवेशन में भाग लेने के बाद रिकांगपिओ पहुंचे किन्नौर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर हुई इस बैठक में देश के कर्मचारियों के हित मे कई ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा हुई। श्री नेगी ने बताया कि इस अधिवेशन में 22 राज्यों से करीब 800 कर्मचारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें हिमाचल से 25 कर्मचारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री एनआर ठाकुर, अध्यक्ष एनजीओ फेडरेशन किन्नौर जगत सिंह नेगी, प्रदेश अध्यक्ष आयुर्वेदिक कर्मचारी महासंघ सूरज नेगी, अध्यक्ष एनजीओ सोलन जेके ठाकुर, अध्यक्ष एनजीओ बिलासपुर इंद्र सिंह ने प्रतिनिधित्व किया। श्री नेगी ने कहा कि तीन दिवसीय अधिवेशन में कर्मचारियों से जुड़े ज्वलंत समस्याओं जिस में न्यू पेंशन योजना को लागू करना, राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश भर के कर्मचारियों को एक समान वेतन देने, एक समान सेवानिवृत्ति की आयु को लागू करना आदि पर चर्चा हुई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App