के नटराजन ने भारतीय तटरक्षक बल के प्रमुख का पदभार संभाला

By: Jun 30th, 2019 5:26 pm

 

नयी दिल्ली – श्री कृष्‍णास्‍वामी नटराजन ने आज यहां भारतीय तटरक्षक बल के 23वें प्रमुख का पदभार संभाला। भारतीय तटरक्षक बल के पांचवें बैच के अधिकारी श्री नटराजन जनवरी 1984 में सेना में शामिल हुए थे। प्रारंभिक वर्षों के दौरान उन्‍होंने यॉर्कटाउन, वर्जीनिया के अमेरिकी तटरक्षक रिजर्व ट्रेनिंग सेंटर में खोज एवं राहत तथा सामुद्रिक सुरक्षा एवं बंदरगाह संचालन में विशेषज्ञता हासिल की। अपने 35 वर्षों के कार्यकाल में श्री नटराजन ने समुद्र एवं समुद्र से बाहर महत्‍वपूर्ण पद पर काम किया। उन्‍होंने सभी श्रेणियों के भारतीय तटरक्षक जल जहाजों एडवांस्‍ड ऑफशोर पैट्रोल वेसल (एओपीवी),ऑफशोर पैट्रोल वेसल (ओपीवी), फास्‍ट पैट्रोल वेसल (एफपीवी), इनशोर पैट्रोल वेसल (आईपीवी) की कमान संभाली। उन्हें राष्‍ट्र के प्रति अपनी विशिष्‍ट सेवाओं के लिए राष्‍ट्रपति का तटरक्षक पदक प्राप्‍त हो चुका है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App