कैथल में मोदी के कामों की प्रशंसा

By: Jun 26th, 2019 12:01 am

कैथल। हरियाणा राज्य सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंघ के चेयरमैन टेकराम कंडेला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार देश की सत्ता संभालते ही किसानों के हित में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  के तहत छह हजार रुपए देने का कार्य किया है, जोकि एक ऐतिहासिक कदम है। देश व प्रदेश के किसानों को इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा। इसी प्रकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सभी वर्गों के साथ-साथ किसानों के हित में अनेक कार्य किए गए हैं, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ी है। चेयरमैन टेकराम कंडेला लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनेक कदम उठाए गए हैं।  हम सभी को अपने आसपास के परिवेश में अधिक से अधिक पौधे विशेषकर नीम, पीपल, बरगद लगाने चाहिए, जोकि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बहुत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि एक विशेष मुहिम के तहत प्रत्येक जिला में 1100-1100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे हमारा आसपास का वातावरण स्वच्छ होगा और आने वाली पीढ़ी को और भी अधिक पेड़ों की छांव मिलेगी। इस मौके पर सुभाष बड़सिकरी, पवन ढुल्ल, राममेहर कंडेला, विनोद शाहपुर, सुधीर, वजीर, रणधीर बालू, ओमप्रकाश ढांडा के अलावा अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App