कैरियर अकादमी के छह छात्रों ने उत्तीर्ण किया नीट

By: Jun 7th, 2019 12:05 am

नाहन—हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की बोर्ड की परीक्षा में गत तीन वर्षों से लगातार मैरिट में स्थान अर्जित करने वाले कैरियर अकादमी नाहन के विद्यार्थियों ने एक बार पुनः अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। राष्ट्रीय स्तर पर घोषित नीट की परीक्षा में कैरियर अकादमी नाहन के छह विद्यार्थियों ने बेहतरीन अंक हासिल कर न केवल अकादमी का नाम रोशन किया है, बल्कि सिरमौर जिला को भी गौरवान्वित किया है। अब तक करीब पांच दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को देश के नामी मेडिकल कालेजों में पहुंचा चुके कैरियर अकादमी नाहन के छह छात्रों ने नीट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। कैरियर अकादमी की छात्रा शिवानी ने सामान्य वर्ग में 720 अंकों में 570 अंक हासिल कर न केवल कैरियर अकादमी का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने गांव कोलर को भी गौरवान्वित किया है। शिवानी के अलावा सामान्य श्रेणी से हरगुन ने 564 अंक, अनुपम जोशी ने 537 अंक, जबकि विनी ने 453 अंक हासिल कर नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। ओबीसी कैटेगिरी में चरणप्रीत ने 443 अंक, जबकि एससी कैटेगिरी में आईना ने 420 अंक हासिल कर कैरियर अकादमी का नाम रोशन किया है। कैरियर अकादमी नाहन के मुख्य समन्वयक मनोज राठी व ललित राठी ने बताया कि अकादमी द्वारा गत कई वर्षों से चंडीगढ़, दिल्ली व कोटा की तर्ज पर नाहन में ही विद्यार्थियों को नीट व इंजीनियरिंग की परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है। अकादमी में बेहतरीन वातावरण के चलते अब विद्यार्थी नाहन में ही इन परीक्षाओं की कैरियर अकादमी में तैयारियां कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैरियर अकादमी स्कूल में छात्रों को अकादमिक पढ़ाई के साथ-साथ नीट की परीक्षा की तैयारियां करवाई जाती हैं। इस बार फिजिक्स में अकादमी के विद्यार्थियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अकादमी के छात्र हरगुन ने फिजिक्स विषय में 99.53, शिवानी 99.36, जबकि अनुपम ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रिकार्ड तोड़ा है। जिसका पूरा श्रेय कैरियर अकादमी के कॉ-आर्डिनेटर मनोज राठी को विद्यार्थी देते हैं। गौर हो कि कैरियर अकादमी में मनोज राठी द्वारा स्वयं विद्यार्थियों को भौतिक विज्ञान की तैयारियां करवाई जाती हैं। नीट परीक्षा में कैरियर अकादमी के छह विद्यार्थियों के चयन पर अकादमी के चेयरमैन एसएस राठी, कैरियर अकादमी स्कूल की प्रधानाचार्य विजय चौहान, कॉ-आर्डिनेटर मनोज राठी व ललित राठी ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय उनकी मेहनत व अकादमी के शिक्षकों को जाता है। गौर हो कि कैरियर अकादमी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन गत तीन-चार वर्षों से लगातार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में मैरिट में स्थान अर्जित कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App