कैसपर्सकी इंडिया अपने साइबर सुुरक्षा टीम को बना रही सशक्त

By: Jun 16th, 2019 3:00 pm

नयी दिल्ली – आईटी सुरक्षा प्रदान करने वाली कंपनी कैसपर्सकी ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपनी टीम को बढ़ाने और भारत में अपने साइबर सुरक्षा दल को सशक्त बनाने के लिए दो नये अधिकारियों की नियुक्ति करने की घोषणा की है जिसमें ग्लोबल रिसर्च एंड एनालिसिस टीम में वरिष्ठ सुरक्षा शोधकर्ता सौरभ शर्मा और एंटरप्राइज सॉल्यूशंस आर्किटेक्ट सिद्धार्थ मुटरेजा शामिल हैं। 
कंपनी ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि दुनिया भर की कंपनियों साइबर खतरा का सामना कर रही है यह एक गंभीर मुद्दा बन गया है। साइबर अपराधियों का निशाना बनने के मामले में भारत भी पीछे नहीं है। उसने कहा कि श्री मुटरेजा और श्री शर्मा को कंपनी में लाना यह सुनिश्चित करता है सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और भारत में आईटी परिदृश्य में उभरते खतरों को कम करना है। श्री मुटरेजा के पास 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने बैंकिंग और महत्वपूर्ण बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में कई असाइनमेंट पर सफलतापूर्वक काम किया है। श्री शर्मा के पास पांच वर्षाें से अधिक का अनुभव है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App