कोई समस्या है तो 16 को आएं चलोला

By: Jun 11th, 2019 1:05 am

ऊना—आम लोगों की जन समस्याओं के त्वरित व घर-द्वार पर निपटारे के लिए सरकार द्वारा जनमंच आयोजित किया जा रहा है। जनमंच के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं को संबंधित विभाग द्वारा प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाता है तथा ई-समाधान में अपलोड किया जाएगा। जिला ऊना का 11वां जनमंच 16 जून को प्रातः दस बजे कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चलोला स्थित सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस जन मंच की अध्यक्षता प्रदेश सरकार में ग्र्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर करेंगे। जनमंच बारे व्यापक जन जागरूकता के लिए आज उपायुक्त संदीप कुमार ने उपायुक्त कार्यालय परिसर से एक प्रचार वाहन को रवाना किया। यह प्रचार वाहन कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनमंच को लेकर चयनित 15 पंचायतों चलोला, धमांदरी, बसाल अपर, बसाल लोअर, बटूही, बदोली, त्यूड़ी, नारी, बडसाला, रायसरी, झलेड़ा, डठवाड़ा, टक्का, झंबर और कोटलाखुर्द शामिल है में लोगों को कार्यक्रम बारे जागरूक करेगा। उपायुक्त ने कहा कि प्रचार वाहन के माध्यम से आम लोगों को जनमंच आयोजन बारे जागरूक करने के साथ-साथ जिन समस्याओं का निपटारा किया जाना है बारे लोगों को जागरूक करेगा। उन्होेंने कहा कि जनमंच का मुख्य उद्देश्य भी आम जन की समस्याओं का बेहतर व समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाना है। उन्हांेने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न तरह के प्रमाणपत्र जिनमें हिमाचली, एससी-एसटी, आय प्रमाणपत्र, राजस्व रिकार्ड जैसे मुसावी इत्यादि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कानूनी सहायता, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्डों का नवीनीकरण, महिला एवं युवक मंडलों का पंजीकरण सहित अन्य तरह के मामले रखे जा सकेंगे। उन्हांेने आम जन से भी आह्वान किया है कि वे प्री-जनमंच गतिविधियों के दौरान अपनी समस्याओं को संबंधित विभागों को प्रस्तुत कर सकते हैं तथा उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इसके अलावा जो समस्याएं रह जाएंगी उनका जनमंच के दौरान निवारण किया जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, उपनिदेशक एवं पीओ डीआरडीए राजेंद्र गौतम, बीडीओ यशपाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App