कोटलाधार में बनेगा पानी का टैंक

थुनाग —सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के कुथाह मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर महेंद्र सिंह ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि   शिकारी देवी, कमरूनाग तथा जंजैहली घाटी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों के लिए 1892 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कोटलाधार में पानी के टैंक का निमार्ण किया जाएगा । उन्होंने जंजैहली में कोल्ड स्टोरेज का आश्वासन भी दिया।  मंत्री ने मेला समिति की ओर से ब्रह्म देव तुंगासी और देवी महामाया को एक लाख 75 हजार रुपए की राशि उपहार स्वरूप भेंट की। इसके अतिरिक्त देव भुमासी तथा देव ऋषि को 5100-5100 रुपए की राशि प्रदान की। उन्होंने वालीबाल प्रतियोगिता के विजेता जरोल को 12 हजार रुपए तथा उपविजेता कुथाह को नौ हजार रुपए की राशि प्रदान की। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसके लिए महेंद्र सिंह ठाकुर ने अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। तुंगाधार ग्राम पंचायत की प्रधान व मेला कमेटी की अध्यक्षा यंजना शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारणी के सदस्य गुलजारी लाल, जिला परिषद सदस्य किशोरी लाल, किसान मोर्चा के अध्यक्ष कमल किशोर, मंडल भाजपा महामंत्री भीषम ठाकुर, पूर्व महामंत्री ललित शर्मा, अधीक्षण अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपेंद्र वैद्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।