कोटली में 16 को सजेगा जनमंच

By: Jun 8th, 2019 12:05 am

मंडी—जिलाधीश ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि इस बार जनमंच कार्यक्रम 16 जून को मंडी जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटली में आयोजित किया जाएगा। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटली के प्रांगण में जनमंच की अध्यक्षता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे। कार्यक्रम सुबह दस बजे शुरू होगा। इसमें स्थानीय पंचायत कोटली समेत 16 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। इनमें ग्राम पंचायत कोटली के अलावा बीर, तरनोह, सदोह, निचला लोट, बग्गी तुंगल, कसान, धन्यारा, साई, उपरली सुराड़ी, लागधार, भरगांव, डवाहण, कोट, खलाणु और सेहली पंचायत शामिल है। जिलाधीश ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम पूर्व के प्रशासन जनता के द्वार अथवा इस प्रकार के अन्य कार्यक्रमों से बिल्कुल अलग है। जनमंच के तीन चरण हैं। जनमंच से पूर्व प्री-जनमंच, जनमंच दिवस एवं जनमंच के उपरांत  पोस्ट.जनमंच ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जनमंच दिवस से पूर्व के दस दिनों में लोग संबंधित ग्राम पंचायतों के कार्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र सौंप सकते हैं।  जहां पंचायत सचिव इन्हें प्राप्त करेंगे। प्राप्त शिकायतों को तुरंत ई-समाधान पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा तथा विभागीय अधिकारी इनका निपटारा कर शिकायतकर्ता से समाधान को लेकर उनकी सतुष्टि के बारे में जानेंगे एवं जनमंच कार्यक्रम से पहले ई-समाधान पर अपलोड करेंगे। इस दौरान पेयजल भंडारण टैंक, पंपों एवं पेयजल व्यवस्था, स्थानीय रास्तों, विद्युत व्यवस्था, स्कूलों, उचित मुल्यों की दुकानों इत्यादि का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान आय व जाति प्रमाण पत्रए दिव्यांगता प्रमाण पत्र, इंतकाल, शपथ पत्र का सत्यापन, घरेलू गैस कनेक्शन, आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि, स्वास्थ्य जांच सुविधा, उद्यान कार्ड, मोटर लाइसेंस, डिजिटल राशन कार्ड मौके पर बनाए जाएंगे। इसके अलावा कुछ समस्याएं जिनका मौके पर समाधान संभव नहीं होगा। उन्हें पोस्ट जनमंच अवधि में समाधन के लिए संबंधित विभाग को सौंपा जाएगा। जनमंच कार्यक्रम में सभी विभागों के जिला अधिकारी, उपमंडल तथा ब्लॉक के अधिकारी अनिवार्य तौर पर उपस्थित रहेंगे। जिलाधीश ने बताया कि जनमंच के उपरांत की अवधि में जनमंच दिवस पर सौंपे गए मामलों का दस दिनों के भीतर निदान करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे अपनी समस्याएं लेकर बार.बार दफ्तरों के चक्कर काटने वाले लोगों को राहत मिलेगी। ऋग्वेद ठाकुर ने कोटली एवं साथ लगती पंचायतों के निवासियों से इस कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App