कोरिया का फ्लायर गायब

बिलिंग से भरी थी उड़ान, छोटा भंगाल के धरमान में पेड़ से लटका मिला ग्लाइडर

बैजनाथ —पैराग्लाइडिंग की विख्यात घाटी बिलिंग से शुक्रवार को उड़ान भरने के बाद एक शौकिया उड़ान भरने वाला फ्री फ्लायर लापता हो गया है कोरिया के ली नामक इस फ्री फ्लायर ने शुक्रवार को बिलिंग से उड़ान भरी,  जब वह शनिवार तक वापस न आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के महासचिव सुरेश ठाकुर ने बताया कि पिछले  रेस्कयू टीम  उसकी तलाश  में लगी  है । उन्होंने बताया कि कोरिया के पायलट ली का पैराग्लाइडर तो छोटा भंगाल घाटी के धरमान इलाके की 15 किलोमीटर दूरी पहाडी पर रई तोश के 150 फुट ऊंचे पेड़ पर फंसा हुआ मिल गया है। मगर उस पायलट का कहीं पता नहीं लग पा रहा है। सुरेश ठाकुर ने बताया कि वह खुद शनिवार से रेस्कयू टीम के साथ अमुक जगह पहुंच कर सर्च कर रहे हैं। उस पायलट के पैराग्लाइडर के पेड़ पर लटके होने की सूचना तो वहां से गुजर रहे भेड़ पलकों से मिली है। सुरेश ठाकुर ने कहा कि रविवार को उस जगह पर बारिश ओलावृष्टि होने से रेस्कयू नहीं हो सका। सोमवार को भी तलाश जारी रहेगी। इस बारे में साडा के सुपरवाइजर रणविजय ने बताया कि आजकल बिलिंग से पैराग्लाइडिंग करने के लिए मौसम अनुकूल नहीं है । वैसे भी बिलिंग में आज कल सड़क का कार्य चला है, रास्ता भी बंद रहता है फिर इस ने कहां से उड़ान भरी है,  इस बारे में कोई जानकारी नहीं, फिर भी उस की तलाश जारी है। डीएसडी प्रताप ठाकुर ने बताया कि उन्हें भी जानकारी मिली है। अतः बीड़ से रेस्कयू टीम तलाश में जुटी है। उन्होंने बताया कि उस पैराग्लाइडर का ग्लाइडर तो मिल गया। मगर   पायलट कहां चला गया पता नहीं चल पा रहा है। पायलट के लापता होने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू टीमों को भेज दिया । बचाव दल घाटी का चप्पा-चप्पा छान रहा है।