कोलकाता पुलिस ने आईएस के 4 संदिग्धों को दबोचा

By: Jun 25th, 2019 11:42 am

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एसटीएफ ने बांग्‍लादेशी आतंकवादी संगठन नियो-जमियतुल मुजाहिदीन बांग्‍लादेश/इस्‍लामिक स्‍टेट के चार संदिग्‍ध आतंकवादियों को अरेस्‍ट किया है। इन बांग्‍लादेशी आतंकवादियों के पास से बड़ी संख्‍या में आपत्तिजनक सामग्री मिली है। कोलकाता पुलिस चारों संदिग्‍ध आतंकवादियों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि दो आतंकवादियों को सोमवार को सियालदाह रेलवे स्‍टेशन के पार्किक स्‍थल से अरेस्‍ट किया गया है। वहीं दो अन्‍य सदस्‍यों जिसमें से एक बांग्‍लादेशी है, को हावड़ा रेलवे स्‍टेशन से मंगलवार को अरेस्‍ट किया गया। एक भारतीय नागरिक को भी अरेस्‍ट क‍िया गया है। उनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है जिसमें जिहाद से जुड़े कई फोटो, विडियो और मेसेज बरामद हुए हैं। इसके अलावा उनके पास से कई आपत्तिजनक किताबें भी मिली हैं। पुलिस उनके साथ पूछताछ कर रही है ताकि उनके भारत आने के मंसूबे को पता लगाया जा सके।सूत्रों के मुताबिक तीनों बांग्‍लादेशी आतंकी भारत में अपने संगठन के लिए पैसा इकट्ठा करते थे और लोगों की भर्तियां करते थे। बता दें कि बांग्‍लादेशी आतंकवादी संगठन नियो-जमियतुल मुजाहिदीन बांग्‍लादेश इस्‍लामिक स्‍टेट से जुड़ा हुआ है और सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसी संगठन के लोगों ने कुछ समय पहले एक आस्‍ट्रेलियाई नागरिक पर चाकू से हमला किया था। 

यह संगठन नियो जेएमबी जमियतुल मुजाहिदीन बांग्‍लादेश से अलग होकर बना है। जमियतुल मुजाहिदीन बांग्‍लादेश इस्‍लामिक स्‍टेट से जुड़ा हुआ है और वर्ष 2016 में इसी ने ढाका में एक रेस्‍त्रां पर हमला किया था जिसमें 20 लोग मारे गए थे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App